google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

मुजफ्फरनगर : जेई को कीचड़ में घुसेड़कर कर घुमाया

मुजफ्फरनगर में सिंचाई विभाग के जेई को कीचड़ में घुसेड़ कर घुमाया गया। किसान नेता अंकुश चौधरी ने जेई के गले में हाथ डालकर उन्हें कीचड़ में घसीटा। इस दौरान किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। सिर्फ वीडियो बनाते रहे। घटना के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत ठकराल भी वहां मौजूद रहे।

खतौली में सोमवार को रजवाहे की सफाई करवाई गई थी। सिंचाई विभाग के कर्मियों ने गंदगी में निकली सिल्ट को वहीं छोड़ दिया। गांव वालों का आरोप है कि जेई सचिन पाल को गंदगी हटवाने के लिए कई बार फोन किया। लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद हम लोगों ने जेई को सबक सिखाने का फैसला किया।

खतौली में सोमवार शाम रजवाहे की सिल्ट और बड़ी मात्रा में कीचड़ और कचरा निकाला गया था। लेकिन उसे हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इससे रास्तों पर जलभराव और बदबू की स्थिति बन गई। गुस्साए गांव वालों ने निरीक्षण करने पहुंचे सिंचाई विभाग के जेई सचिन पाल को पकड़ लिया। इसके बाद उसी सिल्ट पर जेई को चलवाने लगे। किसान रामवीर सिंह ने बताया- हमने कई बार शिकायत की, लेकिन जेई फोन तक नहीं उठाते। सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा होता है। कचरा वहीं पड़ा रहता है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। जेई से एक बार फोन पर बात हुई तो उसने अभद्र भाषा में जवाब दिया और धमकी दी।

किसान नेता अंकुश प्रधान ने कहा कि ठेकेदारों और विभागीय कर्मचारियों ने महिलाओं के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया, जिससे ग्रामीण गुस्सा हो गए। सिंचाई विभाग की ओर खतौली भुड़ से गुजरने वाली रजवाहा की सालाना रूटीन सफाई होने का दावा किया जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि यहां सफाई नाम मात्र की लीपापोती होती है। कई बार काम रात में कर दिया जाता है। सुबह पता चलता है कि निकाली गई गंदगी से लोगों के घरों में गंदा पानी भर जाता है। ग्रामीणों के अनुसार जेई और कर्मचारियों ने कहा कि हम ऐसे ही करेंगे और हर साल यही काम दोहराया जाता है। इसके बाद स्थानीय लोगों को खुद अपने पैसों से कूड़ा उठवाना पड़ता है। जब ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्राली मंगाकर निकले कूड़े को हटाने का अनुरोध किया तो ठेकेदार/कर्मचारियों ने कहा कि पहले दो हजार रुपए दो तभी कूड़ा उठेगा। किसानों ने पूछा कि क्या यह हमारा निजी काम है जो हमें अपने खर्चे पर कराना पड़े। भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत ठकराल ने कहा- भाजपा सरकार में भी अगर विभाग ऐसे काम करेगा, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे तो जनता सड़कों पर उतरेगी। अंकुश प्रधान ने भी चेतावनी दी कि जल्द ही कचरा नहीं हटाया गया तो किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी। वहीं, विभागीय अधिकारी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *