मुजफ्फरनगर : डार्क रूम कैफे पर छापेमारी, मिलीं आपतिजनक सामान
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक स्थित बेसमेंट में बने डार्क रूम वाले कैफे पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान बड़ी संख्या में कम उम्र के छात्र-छात्राएं कैफे में पाए गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया।
काफी देर तक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कैफे का मालिक और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। इससे कई गंभीर सवाल खड़े होते हैं। जांच का यह भी मुद्दा है कि बेसमेंट में डार्क रूम बनाकर कैफे चलाने की अनुमति किसके द्वारा दी गई।
अन्य कैफे भी संदिग्ध
मुजफ्फरनगर के गांधी कॉलोनी, सर्कुलर रोड और रेलवे स्टेशन रोड पर कई ऐसे कैफे हैं, जहां इस तरह के कार्य किए जाते हैं। इससे पहले महावीर चौक स्थित एक कैफे पर पुलिस ने रेड की थी। वहां आपत्तिजनक सामान और 30 से ज्यादा युवक-युवतियां पाए गए थे, जिन पर सिविल लाइन थाना ने कार्रवाई की थी।
पुलिस को चलाना होगा अभियान
विशेषज्ञों और नागरिकों का कहना है कि पुलिस को नियमित अभियान चलाकर ऐसे कैफे और अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। एंटी रोमियो स्क्वायड और अन्य टीमों के माध्यम से समय-समय पर चेकिंग कर इन गतिविधियों को रोकने की आवश्यकता है।