Crime News

नायब तहसीलदार की गाड़ी ने युवक को कुचला, 30km घसीटा,  अफसर ने गाड़ी नहीं रोकी…सस्पेंड

Share News

बहराइच में नायब तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गाड़ी में फंस गया। ड्राइवर गाड़ी को रोकने के बजाय भगा ले गया। सरकारी वाहन में नायब तहसीलदार भी बैठे हुए थे, उन्होंने भी गाड़ी रोकने के लिए नहीं कहा। युवक 30 किमी तक घिसटता गया। गाड़ी तहसील में पहुंची तब खून देखकर घटना का पता चला।

घटना थाना रामगांव क्षेत्र के चौपाल सागर के पास की है। हादसा गुरुवार देर रात बहराइच-नानपारा मार्ग पर हुआ। लोगों की सूचना पर पुलिस पीछा करते हुए नानपारा तहसील पहुंची। इसके बाद शव को गाड़ी के नीचे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

मृतक के परिवार वालों की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद डीएम मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी को सस्पेंड कर दिया।

कृष्णानगर के रहने वाले नरेंद्र कुमार (38) गुरुवार को बाइक से अपनी भांजी को उसके घर छोड़ने लखीमपुर गोला गए थे। वहां से रात 8 बजे लौट रहे थे। चौपाल सागर के पास बहराइच-नानपारा मार्ग पर नानपारा तहसीलदार की गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद नरेंद्र गाड़ी में फंस गए।

हादसे के समय गाड़ी में गाड़ी में नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी और उनका सुरक्षा गार्ड बैठा था। घटना को छिपाने के लिए ड्राइवर गाड़ी को तेज स्पीड से नानपारा तहसील ले गया। वहां रुके तो शव के टुकड़े और गाड़ी से खून गिरते देख घटना का पता चला। तब तक पुलिस भी पहुंच गई। शव को गाड़ी के नीचे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे पिता राधेश्याम और पत्नी शोभावती का रो-रोकर बुरा हाल है। नरेंद्र के पिता राधेश्याम ने बताया- मेरा इकलौता बेटा अपनी भांजी को उसके घर गोला पहुंचाने गया था। वहां से लौटते समय नायब तहसीलदार की गाड़ी ने मेरे बेटे को कुचल दिया। इसके बाद 30 किमी तक घसीटते हुए नानपारा तहसील ले गई। मेरे बेटे के शव के कई टुकड़े हो गए हैं। नरेंद्र के 3 बच्चे हैं, पहला बेटा 12 साल का और दूसरा बेटा 6 साल का है। सबसे छोटी 3 साल की बेटी है। अब सब अनाथ हो गए। मेरे बुढ़ापे की लाठी टूट गई।

मृतक की पत्नी शोभावती ने कहा- मेरे पति की दुर्घटना हुई तो उनको बहराइच क्यों नहीं लाया गया, वो गाड़ी में फंसकर नानपारा कैसे पहुंच गए। अगर समय से उन्हें बहराइच शहर लाया जाता तो, शायद उनकी जान बच जाती।

थाना प्रभारी ने कहा- जांच कर रहे राम गांव थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया- नायब तहसीलदार के सरकारी वाहन से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पिता की तहरीर पर गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया- हादसा वीभत्स था और शव को नायब तहसीलदार के वाहन द्वारा लगभग 30 किमी तक घसीटा गया। मृतक के आने के समय और नायब तहसीलदार के निकलने के समय का मिलान सीसीटीवी के आधार पर किया जा रहा है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *