कब्जा हटवाने पहुंचे नायब तहसीलदार का फोड़ा सिर
प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में अवैध कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम को जान बचाकर भागना पड़ा. अतिक्रमणकारियों ने पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर हमला बोल दिया. भीड़ ने राजस्व से टीम पर पथराव कर दिया. अचानक हुए इस हमले में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला घायल हो गए. उनक सिर फूट गया और खून की धार बहने लगी. इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक मकान और झोपड़ी में आग लगा दी. मामला गंगानगर जोन के बहरिया थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव का है. पथराव और आगजनी के चलते राजस्व टीम बेदखली की कार्यवाही के बगैर लौट गई.
एसडीएम के आदेश पर सोमवार को राजस्व टीम बेदखली के लिए मौके पर पहुंची थी. राजस्व टीम में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला के साथ फूलपुर, मऊ आइमा और बहरिया थाने की पुलिस भी गई थी, लेकिन बिना कब्जा खाली कराए सभी को खाली हाथ लौटना पड़ा. उधर, आनन फानन में नायब तहसीलदार को अस्पताल पहुंचाया गया.

