दिल्ली बॉम्ब ब्लास्ट हमले में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए नेशनल सोशल क्लब ट्रस्ट ने दो मिनट का रखा मौन
खुर्जा। नेशनल सोशल क्लब ट्रस्ट रजिo के सदस्यों ने दिल्ली लाल किला पर हुए सोमवार को बॉम्ब ब्लास्ट में दिवंगत आत्माओं के लिए केंडिल जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया।
खुर्जा नगर के नावेल्टी रोड स्थित पुलवामा शहीद स्तंभ पर नेशनल सोशल क्लब ट्रस्ट के लोगो ने पहुंचकर दो मिनट का मौन रखा और मृत आत्माओं के शांति के लिए केंडिल जलाकर आतंकवाद की घोर निंदा की गई।इस दौरान क्लब के सचिव एडवोकेट धर्मेद्र पाल सिंह ने कहा कि भारत में हमारी सक्रिय पुलिस टीम और एजेंसियों के कारण स्लिपर सेल के एजेंटों का खत्मा हो रहा है। इसी कारण स्लिपर सेल ने हड़बड़ाहट में ये कायरनामा हरकत की है।
फिलहाल देश की जांच एजेंसी इस हमले की जांच कर रही है। जिसके बाद ही पूरा मामला खुलेगा।क्लब के उपस्थित लोगों में सचिन अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल कबाड़ी, गौरव जिंदल, रॉकी भाई, राहुल शर्मा, भावुक बंसल और प्रांजल अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने मौन रखा।

