कमला महाविद्यालय में अनुसंधान विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
धौलपुर । (सचिन तिवारी), कमला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में एक दिविसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के सभाकक्ष में किया गया। जिसका विषय अनुसंधान एवं अनुसंधान कियाविधि रहा | बैठक की अध्यक्षता डॉ. रामरज लाल शर्मा जी ने की | अनुसंधान एवं अनुसंधान कियाविधि कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गाशरण दुबे, सीनियर रिसर्चर और समाज सेवी पत्रकार रहे |
कमला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युगल विहारी पाराशर ने अतिथियों का स्वागत किया | कार्यशाला का संचालन करते हुए डॉ. के.के. उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यशाला के उद्देश्य एवं महत्त्व पर शिक्षाविद डॉ. लाजपति शर्मा ने प्रकाश डाला तथा ऑफलाइन मुख्य वक्ता के रूप में दुर्गाशरण दुबे रहे एवं ऑनलाइन स्पीकर डॉ. ज्योति यादव (सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, जयपुर), डॉ. संतोष कुमार शर्मा (बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च, IIT, देल्ही), डॉ. शिल्पी गुप्ता( M.G. काशी विद्यापीठ, वारानंशी) व दीक्षा शर्मा (आगरा कॉलेज, आगरा) रहे | इन वक्ताओं ने अनुसंधान की अवधारणा, प्रकार, विधिया एवं शोध की आवश्यकताओ पर विस्तृत विचार एवं सुक्षाव प्रस्तुत किये | कार्यशाला में विभिन्न प्रान्तों से ऑनलाइन सोधार्तियो के भविष्य के लिए अनुसंधान विषय की कार्यशाला उपयोगी रही | कार्यशाला के समापन पर समन्वयक डॉ. मजू तिवारी ने सभी अतिथि एवं प्रतिभागियों के पार्टी आभार व्यक्त किया |
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ रामरज लाल शर्मा, निर्देशक मनदीप शर्मा, डा. राजेश शर्मा, डा. एल. पी. शर्मा, नेक समन्वयक डॉ. मजू तिवारी, डां नीतू तिवारी, डॉ. के के उपाध्याय, श्रीमती तृप्ति शर्मा, गजेन्द्र गिरी, पवन त्यागी, विष्णु श्रोती, संतोष, सुरेन्द्र, वीर बहादुर, अनुराग यादव, सुप्रिया जैन, डा. पी एस तिवारी, डां ओपी उपाध्याय एवं सभी संकाय सदस्य एवं महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।