google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Entertainment

उल्लू ऐप को NCW का नोटिस, शो के होस्ट एजाज खान-CEO को भेजा नोटिस

मुंबई. उल्लू ऐप के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी हंगामा मचा रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस शो की अश्लील कंटेंट की आलोचना कर रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. राष्ट्रीय महिला आयोह (NCW) ने अश्लीलता को बढ़ावा देने के लिए उल्लू ऐप की आलोचना की, अश्लील सामग्री को लेकर CEO और होस्ट को तलब किया.

हाउस अरेस्ट की एक छोटी से क्लिप शोशल मीडिया पर 29 अप्रैल से वायरल हो रही है. इस क्लिप में शो के होस्ट एजाज खान को महिला प्रतिभागियों को कैमरे पर प्राइवेट, इंटिमेट सिचुएशंस में एक्टिंग करने के लिए मजबूर करते दिख रहे हैं. जबकि दिख रहा है कि लड़कियां साफ तौर पर ऐसा करने से मना करती हैं. वह असहज लगती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबहिक, कंटेस्टेंट्स को कपड़े उतारने और अश्लील काम करने के लिए कहा गया.

महिलाओं के खिलाफ यौन शोषण को बढ़ावा देता है शो

राष्ट्रीय महिला आयोग इस वायरल वीडियो पर कहा, “इस प्रकार की अश्लील सामग्री न केवल महिलाओं का अपमान करती है. इतना ही नहीं, ऑनलाइन एंटरटेनमेंट के लिए एक विकृत और हानिकारक मिसाल देती है. यह सहमति के मौलिक सिद्धांतों की अवहेलना करती है, मनोरंजन के नाम पर यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देती है, और किसी भी आयु-उपयुक्त सेंसरशिप दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती. ऐसे कंटेंट महिलाओं के शोषण को सामान्य बनाती है, जिससे मनोरंजन और दुर्व्यवहार के बीच की रेखाएं धुंधली हो जाती हैं.”

महिला आयोग का मानना है कि अगर ये सब सही है , तो शो के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, 2023 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत कार्रवाई होगी. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, NCW ने उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और एजाज खान को 9 मई को आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *