नीमा की बैठक का हुआ आयोजन, गंभीर रोगों पर हुई चर्चा
खुर्जा। जायका रेस्टोरेंट में नीमा (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन) की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग में बुलंदशहर से ऑर्थो केयर हॉस्पिटल के फाउंडर डॉक्टर अनिल सिंघल ने घुटना ट्रांसप्लांट और ऑर्थोप्लास्टी के ऊपर लेक्चर दिया। उन्होंने मरीजों के वीडियो दिखाकर उपचार की प्रक्रिया को समझाया और मरीजों के अनुभव साझा किए। उनके लेक्चर ने उपस्थित चिकित्सकों को नवीनतम तकनीकों और उपचारों के बारे में जानकारी प्रदान की।
इसके अलावा, पल्मनोलॉजी स्पेशलिस्ट डॉ. शिवांजलि मित्तल ने आजकल के एयर पोल्यूशन के ऊपर व्याख्यान दिया। उन्होंने वायु प्रदूषण के प्रभावों और इसके रोकथाम के उपायों पर चर्चा की।
मीटिंग में अध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा, सचिव डॉक्टर जावेद सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर इनामुल्लाह खान, उपाध्यक्ष डॉ मीन बाबर, और संयुक्त सचिव डॉक्टर शोभित कंसल उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के तौर पर महिला चिकित्सक डॉ. बुशरा और डॉ. रुचि कंसल भी उपस्थित थे।इस मीटिंग का डॉ. बकुल पायल और डॉ. अरविंद सैनी के द्वारा आयोजन किया।
मीटिंग में डॉ. कमल सिंह, शाहिद गौरी, अमित गंगल, मौं फैजान, बीपीएस चौहान, विजेंद्र सिंह, रोहित चौधरी, डॉ. विकास भारद्वाज आदि समेत कई डॉक्टर उपस्थित रहे। इस मीटिंग ने चिकित्सकों को अपने क्षेत्र में नवीनतम जानकारी प्राप्त करने और अपने कौशल को विकसित करने का अवसर प्रदान किया।
कार्यशाला के उपरांत डॉ.अनिल सिंघल व डॉ. शिवांजलि का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

