google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

नीरज हत्याकांड का खुलासा : मृतक की पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी पिंटू गिरफ्तार

खुर्जा नगर पुलिस और स्वाट टीम देहात ने नीरज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी दिव्या देवी और उसके प्रेमी पिंटू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा और ईंट भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश का परिणाम थी।

पुलिस के अनुसार, 8 जनवरी को खुर्जा नगर थाना क्षेत्र के आगवाल कट के पास एक अज्ञात शव मिला था। शव की पहचान न होने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया और उसकी शिनाख्त के लिए व्यापक अभियान चलाया। इसमें बुलंदशहर समेत गौतमबुद्धनगर, हापुड़, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, दिल्ली और हरियाणा में लगभग 2,000 पर्चे बांटे और चिपकाए गए।

सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई और विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की जानकारी जुटाई गई। इन प्रयासों के बाद, अज्ञात शव की पहचान पुरानी कोडली, थाना न्यू अशोक नगर, पुरानी दिल्ली निवासी नीरज पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह के रूप में हुई।मृतक के भाई अशोक कुमार की तहरीर पर खुर्जा नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले। इन्हीं सुरागों के आधार पर, 17 जनवरी को स्वाट टीम देहात और खुर्जा नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने दिव्या देवी और उसके प्रेमी पिंटू को गिरफ्तार किया। दिव्या देवी नीरज की पत्नी है और पुरानी कोडली, न्यू अशोक नगर, दिल्ली की निवासी है।

पिंटू ग्राम महबूबास, जेवर, एटा का निवासी है। पूछताछ में अभियुक्तों ने हत्या की साजिश का खुलासा किया। दिव्या देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति नीरज शराब का आदी था और नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। नीरज ने शराब की लत के चलते दिव्या के गहने बेच दिए थे और रिश्तेदारों व पड़ोसियों से कर्ज भी ले लिया था। इससे पारिवारिक तनाव काफी बढ़ गया था, जिसके कारण दिव्या देवी ने अपने प्रेमी पिंटू के साथ मिलकर नीरज की हत्या की योजना बनाई।

अभियुक्ता ने यह भी बताया कि करीब 10–12 वर्ष पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती पिन्टू से हुई थी, जो बाद में प्रेम-प्रसंग में बदल गई। उसके कहने पर पिन्टू ने नीरज से शराब पीने और काम दिलाने के बहाने दोस्ती कर ली। बढ़ते अत्याचार और पारिवारिक परेशानियों से तंग आकर दोनों ने मिलकर नीरज की हत्या की योजना बनाई।

योजना के अनुसार 07 जनवरी 2026 को पिन्टू ने नीरज को शराब पिलाई और उसे अपने गांव ले जाने के बहाने आनंद विहार, दिल्ली से बस में बैठाकर बुलंदशहर ले आया। इसके बाद बुलंदशहर से ऑटो द्वारा खुर्जा पहुंचा और आगवाल कट के पास एक खाली प्लॉट में ले जाकर गमछे से नीरज का गला दबाया तथा ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने 12 जनवरी 2026 को थाना अशोक नगर, दिल्ली में नीरज की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *