बुलंदशहर जेल प्रशासन की लापरवाही, कैदी ने बनाया REEL
बुलंदशहर जेल प्रशासन की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मेरठ में हत्या के एक आरोपी ने जेल के अंदर रील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के बड्ढा गांव का रहने वाला कादिर, जो एक छात्र की हत्या के मामले में जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर है, ने यह वीडियो जेल में मिलाई के दौरान बनवाया। 29 सेकेंड के इस वीडियो में कादिर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। कादिर कुख्यात अपराधी अमित मिरिंडा के गिरोह से जुड़ा हुआ है।
यह घटना जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जेल में मोबाइल फोन का खुलेआम इस्तेमाल और वीडियो बनाकर वायरल करना सिस्टम के लिए एक बड़ी चुनौती है। इससे जेल प्रशासन और अपराधियों के बीच संभावित मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है।