google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, मिलेगी अब जाम से मुक्ति

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक का दबाव तेजी के साथ बढ़ेगा. इसको ध्यान में रखते हुए नोएडा अथॉरिटी की तरफ से नोएडा ग्रेटर नोएडा के बीच एक नया एक्सप्रेसवे बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया था.जिसको मंजूरी मिल गई है.

बनाया जाएगा 6 लेन का एलिवेटेड रोड या 8 लेने ग्राउंड रोड
अथॉरिटी के सामने दो तरह के विकल्प का प्रस्ताव रखा गया है.पहला विकल्प है. 8 लेन का एक्सप्रेसवे जमीन पर बनाया जाएगा.या फिर 6 लाइन का एलिवेटेड रोड बनाई जाए. एलिवेटेड रोड को यमुना किनारे बनाए जा सकता है. जो ओखला बैराज के यमुना एक्सप्रेस वे तक जाएगी.

एयरपोर्ट तक बढ़ता ट्रैफिक का प्रभाव
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रिहायशी और कमर्शियल प्रोजेक्ट तेजी के साथ बढ़ रहे है. जिसकी वजह से एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन के बाद ट्रैफिक और बढ़ाने की संभावनाएं हैं. इसी को देखते हुए नया बायपास एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बनाई गई है.

नोएडा प्रशासन चाहता है कि इस नए एक्सप्रेसवे का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया खुद करें. ताकि इस नेशनल हाईवे घोषित किया जा सके. अगर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस प्रोजेक्ट को नहीं लेता.तो नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी मिलकर इस बनाएंगे.

लोगों में डर का माहौल है कि नोएडा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे की तरह ट्रैफिक से जूझना तो नहीं पड़ेगा. दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर सुबह और शाम जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे बायपास एक्सप्रेसवे बनना जरूरी है.

इंटरचेंज को लेकर क्या है खास प्लान
सेक्टर 168 में नया एक्सप्रेसवे का कनेक्शन फरीदाबाद नोएडा गाज़ियाबाद एक्सप्रेसवे से किया जाएगा. सेक्टर 150 से इसे 149 ए और 150 के बीच की मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा. एक्सप्रेसवे में कई एंट्री और एग्जिट प्वाइंट और अंडर पास बनाए जाएंगे. ताकि ट्रैफिक को सुगम किया जा सके और आसान किया जा सके.

तैयार की जाएगी डीपीआर
नोएडा अथॉरिटी ऑफिस प्रोजेक्ट को लेकर ट्रैफिक सर्वे और विजिबिलिटी स्टडी करावेगी. इसके बाद डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी की डीपीआर की रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जिसमें तय किया जाएगा कि सड़क जमीन पर बनेगी या फिर एलिवेटेड होगी.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *