नोएडा : डांसिंग अल्टो का 67 हजार का चालान
नोएडा में अल्टो कार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में तीन युवक अल्टो कार की छत , एक युवक खिड़की और बाकी के बाहर खड़े होकर जमकर डांस कर रहे है। अल्टो कार नोएडा की रेड लाइट पर खड़ी है। पीछे की कार में मौजूद युवतियों ने इसका एक वीडियो बनाया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
करीब ढाई मिनट के वीडियो में पहले लड़के अल्टो कार की छत पर डांस करते है। तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा है। इसी म्यूजिक पर जमकर डांस किया जा रहा है। पूरी कार ही डांसिंग कार बनी हुई दिख रही है। सभी युवक नशे में है। करीब डेढ़ मिनट बाद लड़के अपनी टी शर्ट उतारकर डांस करते है। कार को मोडिफाइड कराया गया। इसके टायर चेंज किए गए है।
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया और नंबर के आधार पर 67 हजार का चालान किया। युवक और कार की तलाश की जा रही है। बताया कि ये वीडियो 31 दिसंबर की रात का है। नोएडा में इसकी क्या लोकेशन है इसको लेकर संशय है। फिलहाल वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया।

