नोएडा-ग्रेनो वालों अगले 5 दिन का ट्रैफिक रूट प्लान जान लें
ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा में आज से अगले पांच दिन तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) तक आयोजित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगे. 25 से 29 सितबंर तक चलने वाले इस ट्रेड शो में लगभग 5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इतने बड़े पैमाने पर लोगों के जुटने से यातायात प्रभावित न हो इसलिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है. आइए जानते हैं पूरा प्लान…
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वालों 5 दिन तक कई रूट डायवर्ट रहेंगे. नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे और एक्स्पो मार्ट के आसपास सुबह 7 से रात 11 बजे तक मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे. फायर टेंडर और एंबुलेंस के लिए 11 विशेष रूट बनाए गए हैं. साथ ही किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.
वहीं लोगों को यहां पहुंचने में किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए फ्री शटल और फ्री एंटी भी की जाएगी. ट्रेड शो में दोपहर 3 से रात 8 बजे तक आम जनता गेट नंबर-3 और 5 से निशुल्क एंट्री कर सकेगी. वहीं, नोएडा के बॉटनिकल गार्डन, ग्रेनो वेस्ट में गौड़ सिटी गोलचक्कर, सूरजपुर गोलचक्कर से फ्री शटल सेवा मिलेगी. इसके लिए 100 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है.
आने वाले वाहन
- नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन हिंडन कट, सर्विस रोड और संस्कृति मंत्रालय तिराहे से होते हुए नासा पार्किंग तक पहुंचेंगे.
- गलगोटिया कट और एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से भी पार्किंग में जा सकेंगे.
- सूरजपुर और परी चौक से आने वाले वाहन एलजी और शारदा गोलचक्कर होकर पार्किंग में प्रवेश करेंगे.
- परी चौक की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोल चक्कर से शारदा गोलचक्कर का उपयोग करें.
- परी चौक की ओर से आने वाले वाहन जगत फार्म गोलचक्कर से ईशान कॉलेज के पास सर्विस रोड होकर जीएल बजाज की ओर से आकर पार्किंग तक पहुंचेगे.
मालवाहक वाहनों के लिए ये है प्लान
चिल्ला बॉर्डर चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर एनएच-9 से एनएच-91 व केजीपी होकर जा सकेंगे. वहीं, डीएनडी बॉर्डर. डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर एनएच-9 से एनएच-91 व केजीपी से जाएंगे. इसके अलावा, कालिंदी कुंज बॉर्डर एनएच-9 से होकर केजीपी और एनएच-91 के रास्ते आगे निकल सकेंगे. इधर, यमुना एक्सप्रेसवे जेवर टोल प्लाजा की ओर से दिल्ली जाने वाला यातायात टोल से पहले ही यू-टर्न से अलीगढ़ की ओर डायवर्ट होगा. साथ ही, होडा सीएल चौक से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन होडा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर से केजीपी होकर आगे जा सकेंगे. सूरजपुर घंटा चौक से परीचौक होकर यमुना एक्सप्रेसवे व नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से जाने वाले वाहन तिलपता व सिरसा गोलचक्कर होकर केजीपी के रास्ते निकलेंगे.
निकलने वाले वाहन
- पार्किंग से निकलते समय वाहन शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर और कच्ची सड़क तिराहे से से कुलेसरा, ककराला से सोरखा पर्शला, किसान चौक या भगेल, सेक्टर-37 होकर आगे बढ़ेंगे.
- दिल्ली और गाजियाबाद जाने वालों को एलजी, शारदा गोलचक्कर, तिलपता गोलचक्कर, दादरी व साकीपुर गोलचक्कर होते हुए एनएच-9 से भेजा जाएगा.
- यमुना एक्सप्रेसवे जाने वालों के लिए शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, आस्याना गोलचक्कर, डेल्टा-3 गोलचक्कर, बीटा-2 गोलचक्कर, लेबर चौक, डेल्टा-1 गोलचक्कर से पी-3 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर होकर रास्ता तय किया गया है.
यहां से नहीं चलेंगी बसें
ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर भीड़ और ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए सवारी बसों की व्यवस्था बदली गई है. अब रोडवेज और निजी बसें परी चौक से नहीं चलेंगी. बसों का नया स्टॉप चौक मेट्रो स्टेशन से पहले सर्विस रोड पर बने असल प्लाजा के सामने पार्किंग स्थल होगा. यहां से यात्री बसों में बैठेंगे और बसें अंसल चौकी के सामने से सर्विस रोड होते हुए एक्सप्रेसवे पर निकलेंगी.
एक्सपो मार्ट के लिए पार्किंग व्यवस्था
ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट आने वाले वाहनों के लिए बड़ी पार्किंग व्यवस्था की गई है. नासा गोलचक्कर पार्किंग में करीब 8 से 10 हजार गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं. इसके अलावा भीड़ ज्यादा होने पर आसपास के कॉलेजों और जगहों पर वैकल्पिक पार्किंग बनाई गई है. इनमें शामिल हैं-
केसीसी कॉलेज
यूनाइटेड कॉलेज
जुबलिएंट रिसर्च सेंटर
आईटीएस कॉलेज
ट्रिनिटी कॉलेज
कलाधाम सोसायटी
स्टेलर जिमखाना
इनोवेटिव कॉलेज