google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

नोएडा : बोटेनिकल गार्डन में नोएडा का मॉर्डन बस स्टैंड होगा, 2.5 एकड़ में बनेगा..

नोएडा में बोटेनिकल गार्डन बस स्टैंड को 2.5 एकड़ में बनाया जाएगा। इसे मॉर्डन बनाया जाएगा। इसका डिजाइन तैयार किया गया है। इसका एक प्रजेंटेशन सीईओ नोएडा प्राधिकरण के सामने किया। जल्द ही डिजाइन को अप्रूवल मिलेगा। जिसके बाद निर्माण शुरू होगा।

प्राधिकरण ने बताया कि ये नोएडा का सबसे मॉर्डन बस स्टैंड होगा। जिसमें 26 बसों की पार्किंग के लिए 4900 वर्गमीटर का स्पेस होगा। इसमें बसो के लिए चार्जिंग स्टेशन होंगे। पैदल चलने के लिए 7000 वर्गमीटर में पेडिस्ट्रेन होगा। करीब 300 मीटर लंबी रोड इंफ्रा होगी।

बस स्टैंड बिजली के अलावा सोलर पैनल पर संचालित होगा। ताकि बिजली की खपत को कम किया जा सके। इसके अलाव डेकोरेटिव लाइट्स, साइनेज, स्क्रीन डिस्प्ले और बस चार्जिंग पाइंट भी बनाए जाएंगे।

इन सभी को मिलाकर एक डिजाइन तैयार किया गया। जिसमें सभी शामिल किया गया। जिन 500 बसों का संचालन नोएडा में सिटी बस के तौर पर किया जा रहा है उसी बसों का संचालन यहां से किया जाएगा। यहां से ग्रेटरनोएडा, नोएडा एयरपोर्ट के अलावा अन्य स्थानों के लिए बस मिलेंगी।

फूड कियोस्क को भी किया शामिल

इसके अलावा इस स्टैंड में दो टॉयलेट, टिकट काउंटर, ऑटो मैटिक टिकटिंग सेवा, फूड कियोस्क के अलावा ऑटो स्टैंड को भी शामिल किया गया है। जिसमें 14 ऑटो खड़े हो सकते है।

लोगों के बैठने के लिए बैंचेस, डेकोरेटिव कॉलम, ट्री ग्रिल, प्लांट बोलार्ड भी लगाए जाएंगे। प्रजेंटेशन के बाद जल्द ही इसके डिजाइन को अप्रूवल मिल जाएगा। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया करके निर्माण कंपनी का चयन किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट को बनाने में 18 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बताया गया कि इसे छोटे-छोटे टेंडर में बांटकर काम कराया जाएगा। ताकि निर्माण की गुणवत्ता समय से इसे पूरा किया जा सके।

बता दें सिटी बस सर्विस के एसपीवी के गठन के साथ ही नोएडा ग्रेटर-नोएडा और यमुना को 500 ई-बस मिल जाएंगी। जिनका संचालन शुरू होते ही यहां बस स्टैंड की आवश्यकता बढ़ेगी। क्योंकि मुसाफिरों के लिहाज से ये बड़ा जंक्शन है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *