Sports

अब UP का लड़का बना टीम इंडिया का स्टार कप्तान

Share News

सहारनपुर: यहां के खिलाड़ी लगातार नए मुकाम हासिल कर रहे हैं, जिससे शहर का नाम देश-विदेश में गूंज रहा है. खासतौर पर क्रिकेट में सहारनपुर ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को तैयार किया है. इन्हीं में से एक नाम है मोहम्मद अमान, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में न केवल जगह बनाई, बल्कि अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता के दम पर टीम की कप्तानी का गौरव भी हासिल किया.

29 नवंबर से यूएई में होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए मोहम्मद अमान को एक बार फिर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. यह सहारनपुर के लिए गर्व का क्षण है. इससे पहले, अमान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम की कप्तानी करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था. उनकी इस उपलब्धि पर सहारनपुर के खेल प्रेमियों, क्रिकेट खिलाड़ियों और सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (SDCA) के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है.

गरीब परिवार से उठकर बने स्टार
मोहम्मद अमान का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. उनके माता-पिता का निधन हो चुका है, लेकिन उनकी काबिलियत और मेहनत को सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम साहब का भरपूर सहयोग मिला. अकरम साहब ने अमान को हर कदम पर सपोर्ट किया और उनके करियर को निखारने में अहम भूमिका निभाई.

एसडीसीए का योगदान
एसडीसीए के मीडिया प्रभारी सैय्यद मशकूर ने बताया कि अमान को टीम का रेगुलर कप्तान बनाया जाना सहारनपुर के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि यह सब मोहम्मद अकरम साहब के प्रयासों का नतीजा है, जिनके नेतृत्व में सहारनपुर क्रिकेट को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है.

https://27d42c1021a5f4fd8d5179d3bd211493.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html

उम्मीदों का नया सफर
मोहम्मद अमान की इस सफलता से चयनकर्ताओं को भी एशिया कप में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. सहारनपुर और देश को गर्व है कि मोहम्मद अमान जैसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *