मरीजों की सुविधा के लिए ऑफलाइन पर्ची काउंटर का हुआ शुरुआत
हजारीबाग (दीपक कुमार मोदी). ज़रूरतमंद मरीजों के लिए राहत की खबर, आखिरकार जनसमस्या पर कोशिश का अस्पताल प्रबंधन पर हुआ असर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मोबाइल विहीन और तकनीकी जानकारी से अनभिज्ञ मरीजों के सुविधा के लिए ऑफलाइन पर्ची काउंटर का हुआ शुरुआत 🏥🎉आखिरकार, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SBMCH) में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा फिर से बहाल हो गई है। इससे उन मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या जिन्हें तकनीकी जानकारी का घोर आभाव है।पिछले करीब 15 दिनों से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत ऑनलाइन पर्ची बनवाने में आ रही समस्याओं से कई ऐसे मरीज ऐसी समस्या से जूझ रहे थे। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री Manish Jaiswal जी के निर्देश पर मैंने तुरंत संज्ञान लिया और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिक्षक डॉ. अनुकरण पूर्ति से मिलकर उन्हें बारीकी से इस गंभीर समस्या से अवगत कराया। उन्हें मुझे दिए गए आश्वासन के अनुरूप महज़ 24 घंटे के अंदर ही मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर कर ट्रॉमा सेंटर के मॉडल अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार के माध्यम से सूचना दिलाकर मेरे उपस्थिति में ट्रामा सेंटर में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर चालू करवा दिया। इसके लिए उनका साधुवाद ।निश्चित रूप से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलने से ऐसे मरीज जिनके पास स्मार्टफोन नहीं होता है या जो तकनीकी जानकारी से अनभिज्ञ है उन्हें इलाज करने में सुविधा होगी। त्वरित संज्ञान लेने के लिए अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त करता हूं साथ ही स्मार्ट फोन और तकनीकी जानकारी रखने वाले लोगों से अपील करता हूं कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत उनके इलाज का डिजिटलीकरण किया जा सके और उन्हें इसका लाभ मिल सके इसलिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को प्राथमिकता ज़रूर दें। बेवजह के ऑफलाइन पर्ची काउंटर में भीड़ न लगाए ताकि जरूरतमंद लोगों को इसकी सुविधा यथावत मिल सके ।मैं अस्पताल प्रबंधन से यह भी आग्रह किया कि रजिस्ट्रेशन काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए और महिला पुरुषों के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर की सुविधा बहाल की जाए साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने और रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर ऑनलाइन प्रक्रिया करने में सहयोग करने हेतु विशेष प्रशिक्षित लोगों का हेल्प डेस्क स्थापित किया जाय ।हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय श्री मनीष जायसवाल जी के निर्देशानुसार ज़रूरतमंद मरीज़ों की सुविधा और त्वरित इलाज हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में हमारा प्रयास सदैव जारी रहेगा। इस पहल से निश्चित रूप से मोबाइल रहित मरीजों के एक बड़े तबके को इलाज कराने में सहूलियत होगी ।हजारीबाग के सम्मानित प्रेस/मीडिया बंधुगण का विशेष आभार जिन्होंने इस मामले को प्रमुखता से उठाकर मेरे द्वारा उठाए गए इस बजनजरूरत के मामले को बल दिया ।