google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

मेरठ में ओलंपियन दुल्हन ने शादी में की फायरिंग

मेरठ की इंटरनेशनल जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी और किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज जीवनसाथी बन गए। लाल रंग का लहंगा पहने अन्नू अपनी सहेलियों के साथ स्टेज तक पहुंचीं। यहां साहिल ने आगे बढ़कर उनका हाथ पकड़ा और उन्हें स्टेज पर ले गए। फिर घुटनों के बल बैठकर अन्नू को फूलों का गुलदस्ता दिया।

अन्नू-साहिल ने राइफल से दो हवाई फायर भी किए, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली। वरमाला के तुरंत बाद साहिल ने 10-10 के नोटों की दो गड्डियां अन्नू के ऊपर से उछाल दीं। जयमाला के बाद दोनों ने सात फेरे लिए और विवाह की रस्में पूरी कीं।

हवाई फायरिंग को लेकर काफी बवाल भी हुआ। बुधवार दोपहर मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। थाना सरधना में नियमानुसार नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। BNS की धारा 9, 25 और 30 लगाई गई है। राइफल किसी सत्यनारायण के नाम पर रजिस्टर्ड है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले शादी में हरियाणा के पानीपत से डिस्कस थ्रो खिलाड़ी नेहा और कर्नाटक से जेवलिन थ्रो प्लेयर रश्मि भी शामिल हुईं। आज रोहतक में अन्नू–साहिल की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स और रेलवे से जुड़े कई वीआईपी गेस्ट शामिल होंगे। मंगलवार को शाम होते-होते अन्नू का पूरा घर रोशनी से जगमगाने लगा। शाम 6 बजे तक अन्नू पार्लर से तैयार होकर घर पहुंचीं। रात साढ़े नौ बजे साहिल मर्सिडीज कार से बारात लेकर पहुंचे। उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी थी। लगभग एक घंटे बाद द्वारचार की रस्म हुई।

द्वारचार के दौरान अन्नू के भाई उपेंद्र चौधरी ने साहिल को सोने की चेन और अंगूठी पहनाई। इसके बाद उन्हें मिठाई का डिब्बा दिया, जिसे साहिल ने अपनी मां को सौंप दिया। इसके बाद जयमाल हुआ, फिर शादी की रस्में शुरू हुईं, जो रात 1 बजे तक चलती रहीं।

इससे पहले, सोमवार को बहादुरपुर गांव में अन्नू के घर हल्दी और मेहंदी की सेरेमनी संपन्न हुई थी। मेंहदी के दौरान अन्नू के हाथों पर साहिल के नाम की मेंहदी रची गई। इस मौके पर परिवार के लोगों ने जमकर डांस किया और पूरा माहौल खुशियों से भर उठा।

शादी की तैयारियों की शुरुआत मंडप में तेल चढ़ाने और मंडा होने की रस्म से हुई थी। इस दौरान भाभी, दीदी और घर की अन्य महिलाओं ने मिलकर अन्नू को हल्दी लगाई।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *