माघ शुक्ल पूर्णिमा को क्षेत्र में विभिन्न जगह होली का डांडा रोपा
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। माघ शुक्ल पूर्णिमा के डांडारोपणी के अवसर पर पावटा उपखंड क्षेत्र में विभिन्न जगह होली का डांडा रोपा गया। प्रागपुरा कस्बा के होली चौक में पूर्णिमा पर शनिवार को भक्त प्रह्लाद के रूप में होली का डांडा रोपा गया। पण्डित महेश पाराशर ने वाईस चेयरमैन अशोक सैनी के तत्वाधान में गणेश पूजन के साथ डांडा का पूजन करवाया।
इस मौके पर पण्डित बजरंग लाल शर्मा, पूर्व उपसरपंच व पार्षद गिरधारी लाल शर्मा, उमेश पाराशर, मदन स्वामी, श्रीराम चौधरी, घीसाराम चौधरी, हरीराम स्वामी, श्याम लाल सैनी, महेश पाटर्नर, मुकेश कुमार चन्द्रेश, सन्त प्रकाश मुलोदिया आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार हर वर्ष की भ्रांति पूर्णिमा को पावटा कस्बा के मुख्य बाजार स्थित होली चौक पर विधि विधान पूर्वक पूजन कर सुबह 08:22 पर होली का डांडा रोपा गया। इस मौके पर पावटा चेयरमैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी, भवानी सिंह शेखावत, एससी मोर्चा जिला महामंत्री बद्री प्रसाद चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा, पंजाब केसरी संवाददाता श्रीकांत शर्मा, कालूराम राठी, प्रभु राठी, सुनील भांकरी, मोहम्मद रफी, आमीन खान, मोनू वाल्मीकि, चंद्र मोहन सेन, संजय कुमार, डॉक्टर एस के वेदा समेत अन्य लोग आदि मौजूद थे।