google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

दिल्ली में एक बार फिर बिजली के बढ़े हुए दाम लोगों को परेशान करने वाले हैं

नई दिल्ली. दिल्ली में एक बार फिर बिजली के बढ़े हुए दाम लोगों को परेशान करने वाले हैं. दिल्ली में PPAC की दरों में बदलाव होने की वजह से रेट बढ़ गए हैं. बढ़े हुए रेट 1 मई से लागू माने जाएंगे. कई लोगों को बिजली के बिल पहले से बढ़े हुए मिल रहे हैं. जिन लोगों के बिल वृद्धि नहीं हुई है उन्हें भी जुलाई से बढ़ा हुआ बिजली बिल मिल सकता है. आपको बता दें कि इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन यानी डीईआरसी ने बिजली के बेस प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके बावजूद लोगों को बिजली के लिए अधिक रकम चुकानी होगी.

ऐसा पीपीएसी की दरों में बदलाव के कारण हो रहा है. पीपीएसी यानी पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट. बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) इलेक्ट्रिसिटी खरीदते समय जो भुगतान करती हैं उसमें एक कॉम्पोनेंट पीपीएसी भी होता है. खरीद की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव इसके जरिए दर्शाया जाता है. इस बदलाव का कारण रेग्युलेटरी पॉलिसी व ईंधन की कीमत में बढ़ना-घटना जैसे अन्य कई कारण हो सकते हैं. पीपीएसी बढ़ने से डिस्कॉम के लिए बिजली खरीदना महंगा होता है. इस अतिरिक्त दबाव को कंपनियां ग्राहकों पर बढ़े हुए बिजली बिल के रूप में शिफ्ट करती हैं.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *