News

एक दिवसीय स्व0 श्री हरि नारायण सिंह मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता संपन्न

Share News
10 / 100

राँची,(सद्दाम हुसैन), कांके रोड स्थित डीएवी गांधीनगर स्कूल सी सी एल में एक दिवसीय स्व श्री हरि नारायण सिंह शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन कर्ता रिलेशंस एवं इस प्रतियोगिता के प्रायोजक अजय सिंह जी थे।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न हाउस के लगभग 60 बच्चो ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एन आचार्य, समाजसेविका बिंदु देवी,अल्पाइन इन्फोटेक के निदेशक अजय कुमार सिंह, वीणा सिंह,संजय सिंह, विभा सिंह, रूद्र कुमार सिंह,जय श्रीवास्तव,शुभम चौधरी जी ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के खेल शिक्षक गोविंद झा, पुष्प कुमार झा, समेत कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

आज के शतरंज प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है।

बालक वर्ग में

प्रथम – विक्रम कुमार
द्वितीय -अर्पित कुमार
तृतीय -अपूर्व कुमार रहे।

बालिका वर्ग में

प्रथम -शांभवी कुमारी
द्वितीय -श्रेया कुमारी
तृतीय -अनीशा कुमारी रही ।

सभी विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *