Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम हमले का लिया बदला
दिल्ली । भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एक सटीक और सघन कार्रवाई की है। यह सैन्य अभियान उन नौ स्थानों को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया जहाँ से भारत में आतंकी गतिविधियों की साजिश रची जा रही थी। केंद्र सरकार ने इस ऑपरेशन को लेकर स्पष्ट किया है कि यह एक केंद्रित, व्यापक और गैर-उकसाऊ (non-escalatory) कार्रवाई है। इस मिशन के दौरान पाकिस्तान की किसी भी सैन्य छावनी या सरकारी प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया, ताकि दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो।
दूसरी ओर, पाकिस्तान ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया है कि भारत ने अपनी ही सीमा के भीतर से यह हमला किया है। पाकिस्तान के अनुसार, यह हमले तीन जगहों पर हुए हैं — अहमदपुर ईस्ट (बहावलपुर), कोटली और मुजफ्फराबाद। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन हमलों से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई प्रत्यक्ष सैन्य प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी गई है, लेकिन कूटनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है।