Hindi News LIVE

ऑपरेशन सिंदूर: मिसरी, सोफिया और व्योमिका… मुनीर की टू नेशन थ्योरी बेकार

Share News

Operation Sindoor News: पहलगाम का बदला लेकर भारत ने दिखा कि हम पर आंख दिखाने वालों का अंजाम क्या होता है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में कत्लेआम मचा दिया. 70 से अधिक आतंकी जहन्नुम चले गए. भारत ने 7 मई की आधी रात को पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की. इस एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद हो गए. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को पहलगाम अटैक का जवाब बताया है. ऑपरेशन सिंदूर क्यों जरूरी था, कैसे यह पहलगाम का जवाब था, भारत ने पूरी दुनिया को सबूत के साथ बताया है. भारत की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ दुनिया के सामने आकर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने असमी मुनीर के टू नेशन थ्योरी के पन्ने को भी फाड़कर रख दिया.

दरअसल, पाक आर्मी के चीफ असीम मुनीर ने टू नेशन थ्योरी के पन्ने को फाड़ने के लिए पीएम मोदी ने एक अनोखी चाल चली. भारत ने 7 मई की आधी रात को पाकिस्तान में बमबारी की. जैश और लश्कर के आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया. इसके बाद बारी थी दुनिया को समझाने की. वह बात जो पाकिस्तान समझना नहीं चाहता. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए तीन लोगों को चुना. विक्रम मिसरी, व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी. इन तीनों चेहरे के पीछे पीएम मोदी की सोची समझी रणनीति थी. वह इन तीन चेहरों को आगे कर बताना चाहते थे कि कैसे असीम मुनरी की टू नेशन थ्योरी बेकार है. इसे समझने के लिए यह जानना होगा कि ये तीनों चेहरे कौन हैं, इनका धर्म क्या है और ये कहां से आते हैं.

  • सबसे पहले विक्रम मिसरी को जानते हैं. विक्रम मिसरी विदेश सचिव हैं. वह भारतीय विदेश सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं. वह जम्मू और कश्मीर के हैं और उनका जन्म कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ है.
  • अब जानते सोफिया कुरैशी को जानते हैं. सोफिया कुरैशी आर्मी में कर्नल हैं. उनका धर्म मुस्लिम है और वह गुजरात के वडोदरा से आती हैं.
  • वहीं व्योमिका सिंह वायुसेना में विंग कमांडर हैं. वह हिंदू हैं और यूपी की रहने वाली हैं.

मुनीर की टू नेशन थ्योरी बेकार
ऑपरेशन सिंदूर को समझाने में इन तीनों अधिकारियों की भूमिका ने पाकिस्तान और उसके आर्मी चीफ असीम मुनीर की टू नेशन थ्योरी को चुनौती दी है, जो धार्मिक आधार पर भारत-पाक विभाजन को सही ठहराती है. असीम मुनीर जिस तरह से बार-बार कहते रहे हैं कि हिंदू और मुसलमान अलग-अलग कौम हैं और दोनों एक साथ नहीं रह सकते. भारत की तरफ से यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उनके गाल पर तमाचे की तरह है. यहां अलग-अलग धर्म के तीनों अधिकारियों ने बता दिया कि मुनीर की टू नेशन थ्योरी खोखली है.

क्या है मुनीर की टू नेशन थ्योरी
जम्मू-कश्मीर के सिलसिले में पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर अक्सर अपनी जाहिलियत का प्रदर्शन करते रहे हैं. मुनीर ने पहलगाम अटैक से ठीक पहले टू नेशन थ्योरी को आगे किया था और कहा था,’ मुस्लिमों का धर्म अलग है, तरीके अलग हैं, परंपराएं अलग हैं, विचार अलग है, लक्ष्य अलग हैं, और इसी आधार पर Two Nation Theory बनी थी और पाकिस्तान का जन्म हुआ था. हिंदू और मुस्लिम दो अलग राष्ट्र हैं और वो एक साथ नहीं रह सकते.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *