google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

बाबा मोहन राम खोली धाम की 127 वी परिक्रमा का आयोजन

भिवाड़ी, भारत विकास परिषद व बाबा मोहन राम जागृति मंडल (भिवाड़ी)के संयुक्त तत्वावधान में बाबा मोहन राम खोली धाम की 127 वी परिक्रमा का मनमोहक आयोजन किया गया। अन्नपूर्णा भंडार में सुंदर भंडारे की व्यवस्था की गई जिसमें करीब 1100 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। परिक्रमा मार्ग गोधान शिव मंदिर पर प्रदीप भेडी परिवार और मित्रों ने बहुत सुंदर छाछ लस्सी का प्रसाद व्यवस्था किया

इस अवसर पर बाबा मोहन राम जाग्रति मंडल के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने इस माह में जिनका जन्म दिन व मैरिज एनीवर्सरी है उन सभी को शुभकामनाएं दी,और पॉलीथीन की थैलीयो का बहिष्कार करे और कपड़े से बने थैला का उपयोग करे , जिससे हमारी गाय माता भी प्लास्टिक खाने से बचेगी,हमर स्वास्थ पर भी बुरा पड़ रहा है उससे सुधार होगा परिषद के अध्यक्ष अमित नाहटा परिषद के तरफ से 10000कपड़े के थैले बांटने का घोषणा की। डॉक्टर रूप सिंह ने माताओं से प्रार्थना कि वे किचन में गिला और सुखा कचरा अलग अलग रखे और सब्जी के छिलके गौ माता के खाने के काम आते है,वही बाबा मोहन राम जागृति मंडल के सचिव अर्जुन गुप्ता ने कहा कि फलों के बीज को इक्कठा कर उसे हम बीज पर मिट्टी या गौ माता का गोबर लगा कर 1 🏀 कर रख लेवे और आने वाली 28 जुलाई को परिषद का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होगा जिसमें हम सीड 🏀 को परिक्रमा मार्ग में बोएंगे जाएगा ,और प्रशासन के तरफ से भिवाड़ी को स्वच्छ रखने की अपील को ध्यान में रखते हुए परिक्रमा परिवार ने संजीवनी वट के नीचे सफाई शुरू कर इस अभियान का श्री गणेश किया परिषद के सचिव अनिल सिंघल आज पृथ्वी राज चौहान और महाराणा प्रताप की जयंती पर नमन किया ,और उनके जीवन की विस्तृत जानकारी दी,


बाबा मोहन राम जागृति मंडल वित्त सचिव अभय चौहान, महिला प्रमुख साधना यादव।
………………………………..
परिक्रमा म, अनूप श्रीवास्तव, ,पुनीत चौधरी, जोगिंद्र वशिष्ठ ,हरि सिंह,दीप शुक्ला, सुनील भारद्वाज, अभय चौहान ,पार्षद राजेश यादव,अतुल शर्मा ,शुभम जांगिड़,, दीपक अग्रवाल, रामप्रताप सिंह,सोनू, सिंगला,सुषमा यादव,, मिथलेश, लक्ष्मी गुप्ता,राजकुमार सैनी,, संजय अग्रवाल,शिशुपाल सिंह, विद्या गुसाई, धर्मवीर यादव, अवधेश यादव, कृष्णा,दयाशंकर सैनी,,, साधना यादव, अनीता, पूनम शर्मा, सुनीता यादव,सरिता ,पूजा, विनोद शर्मा, देवेंद्र जी, पंडित राजेंद्र शर्मा,बलबीर बिधुड़ी, सुरेंद्र शर्मा , सोनू पंडित , विकाश खटाना , नेपू मंदार व शहर के काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे*!

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *