दोषियों को सजा दिलाने के लिए बैठक का आयोजन
दसबानर (गगनदीप सिंह रियाड़) ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष और श्रीमोणी अकाली दल के महासचिव और प्रवक्ता भाई करनैल सिंह पीर मुहम्मद आज जिला गुरदासपुर में अकाली नेता समसेर सिंह चीमा के आवास पर पहुंचे। अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार सिंह साहिब गुरदेव सिंह काउंके को बेअंत सरकार के दौरान यातनाएं देकर मार डाला गया था। जो पुलिस अधिकारी सिंह साहिब की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए। यह संभव है। खालसा पंथ एकजुट होगा तो ऐसा होगा . भारत का सर्वोच्च न्यायालय किशोरी लाल की मौत की सज़ा को 10 साल बाद ही आजीवन कारावास में बदलने की अनुमति देता है। इस मौके पर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के वरिष्ठ नेता भाई गगनदीप सिंह रियाड़ ने कहा कि भारत सरकार को सिख समुदाय के कैदी सिंघा को तुरंत रिहा करना चाहिए और देश में दोहरे मापदंड स्थापित नहीं करने चाहिए. समुदाय को सिख समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। हम हमेशा प्रत्येक व्यक्ति की भलाई के लिए पूछते हैं और समग्र की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं। इस अवसर पर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेता भाई गगनदीप सिंह रियाड़ ने कहा कि शोमानी अकाली दल के प्रवक्ता, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के संरक्षक अध्यक्ष भाई करनैल सिंह पीर मुहम्मद विभिन्न गांवों में विभिन्न नेताओं के आवास पर बटाला करेंगे। गुरदासपुर जिले के कस्बे, कादियान, हरचोवाल, कोहाली, ध्यानपुर गांव के पास डेरा बाबा नानक