News

हमारा उद्देश्य प्रदेश के हर क्षेत्र से उच्च स्तरीय खिलाडी तैयार करना : शर्मा

Share News

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 25 मई को वार्षिक विश्व फुटबॉल दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया है। पावटा क्षेत्र के ग्राम भांकरी निवासी दो जुड़वा भाई फुटबॉल कोच हर्षवर्धन एवं यशवर्धन शर्मा ने बताया कि यह दिन सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व वाले इतिहास के पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की 100 वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।

जो 25 मई, 1924 को पेरिस में ओलंपिक खेलों के दौरान आयोजित हुआ। उन्होंने बताया की फुटबॉल की वैश्विक पहुंच और वाणिज्य, शांति और कूटनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रभाव है जिसे आमजन ने स्वीकार किया। फुटबॉल कोच हषवर्धन व यशवर्धन दोनों जुडवां भाईयों ने हाल ही में मणिपुर के राष्ट्रीय खेल विश्वविधालय इम्फाल द्वारा डिग्री प्राप्त की है। जो भारत का पहला खेल विश्वविद्यालय है। वर्तमान में दोनों जुड़वा भाई नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला में फुटबॉल से पीजी कोर्स के लिए अध्यनरत है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों भाई यूनियन फुटबॉल क्लब जयपुर में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। हषवर्धन व यशवर्धन का कहना है की हमारा उद्देश्य प्रदेश के हर क्षेत्र से उच्च स्तरीय खिलाडी तैयार कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा मेडल दिलवाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *