ओवरलोड वाहनों को टोल प्लाजा पर देना होगा अतिरिक्त चार्ज
सिकंदराबाद में अब टोल प्लाजा पर ओवरलोड वाहनों से अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सड़कों को ओवरलोडिंग से होने वाले नुकसान की भरपाई और इसे रोकने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
टोल प्लाजा की प्रत्येक लेन पर स्वचालित कांटे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से वाहनों का वजन स्वतः मापा जाएगा। यदि कोई वाहन ओवरलोड पाया जाता है, तो उसके चालक को मौके पर ही निर्धारित अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।
टोल प्लाजा का संचालन करने वाली कंपनी क्यूबं हाईवे के मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने इस नई व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पहल ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों को होने वाले नुकसान को कम करने और उसकी भरपाई सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

