Hindi News LIVE

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम हमले 25 से ज्‍यादा की मौत! की खबर 

Share News

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्‍ट पर हुए आतंकी हमले में 25 से ज्‍यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. मरने वालों में दो विदेशी भी शामिल हैं. एक शख्‍स इजरायल और एक इटली का रहने वाला है. वो घाटी में घूमने के लिए आए हुए थे. मंगलवार सुबह आतंकवादियों ने पर्यटकों पर बड़ा हमला कर दिया. पर्यटकों का नाम पूछ-पूछकर आतंकियों ने उनपर गोली चलाई. अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में टूरिस्‍ट घूम रहे थे, तभी अचानक उनपर गोलीबारी कर दी गई. इस हमले में एक सैलानी की मौत हो गई जबकि 20 अन्‍य घायल हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्‍त सउदी अरब में हैं. पीएम ने सउदी से गृह मंत्री अमित शाह को फोन मिलाया और तुरंत पहलगाम जाने का निदेश दिया. गृह मंत्री पहलगाम के लिए दिल्‍ली से निकल चुके हैं. इससे पहले अमित शाह आईबी चीफ, जम्‍मू-कश्‍मीर के डीजी और सेना व सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग भी की. पीएम मोदी इस मीटिंग में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से उपलब्‍ध रहे. जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला भी इस घटना को लेकर काफी गंभीर हैं. वो तुरंत ही पहलगाम के लिए निकल रहे हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में सेना, सीआरपीएफ और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के अलावा अधिकारी सहित जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल वीके सिन्‍हा वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे. खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक आतंकी टूरिस्ट के बड़े ग्रुप को टारगेट करने की फिराक में थे. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए. सुनियोजित तरीके से टूरिस्‍ट को निशाना बनाया गया. गर्मियों के इस सीजन में घाटी में टूरिस्‍ट की संख्‍या काफी ज्‍यादा बढ़ जाती है. टूरिस्‍ट को निशाना बनाकर आतंकी जम्‍मू-कश्‍मीर में सैलानियों के प्रवेश को रोकना चाहते हैं

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले का वीडियो शेयर नहीं कर रही हूँ, लेकिन मैं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी और रक्षा मंत्री सिंह जी से यही आग्रह करती हूँ कि वे पाकिस्तानी सेना को इसकी कीमत चुकाने के लिए मजबूर करें, जिसे वे अच्छी तरह याद रखेंगे. उन्हें इसकी कीमत चुकानी ही होगी.

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच NIA करेगी. कल NIA के सीनियर अधिकारी पहलगाम पहुंचेगे. NIA सूत्रों के हलावो से यह बड़ी खबर आ रही है. इसी बीच सेना के जवान जंगलों में आतंकियों के खिलाफ स्‍पेशल ऑपरेशन चला रहे हैं.

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सूत्रों के हवाले से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि पाकिस्‍तान बेस्‍ड आतंकी संगठनों ने एक से सात अप्रैल के बीच पहलगाम के कई होटलों की रेकी की थी. इस काम में कश्‍मीर के कई लोकल लोगों से भी उनकी मदद की थी. सुरक्षा एजेंसियों को इस संबंध में लगातार इनपुट भी मिल रहे थे.

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मृत्यु की सूचना दुःखद. यह घटना निंदनीय है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. आतंक के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है.

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने कहा, “पिछले एक साल से पाकिस्तान भारत में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में एक महिला कह रही है कि आतंकियों ने सबसे पहले उन लोगों के नाम पूछे जिन पर उन्होंने हमला किया. इस तरह उन्होंने एक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया. हमें अपनी एजेंसियों पर पूरा भरोसा है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *