google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

पंचायत स्तरीय श्री ठाकुरबाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज़

खोरा, हर वर्ष की बात इस वर्ष भी पन्ना जिले के अजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोरा के सबसे बड़े मजरा सरवंशी ” ग्रीष्मकालीन सीजन “-2025 का पंचायत स्तरीय “श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट” का आगाज आज दिनांक 14 मई-2025 दिन बुधवार से हो चुका है !
आज इस टूर्नामेंट का पहला लीग मैच एवं उद्घाटन मैच कालिंजर (नरैनी) बनाम खोरा के बीच सुबह 11:00 बजे से खेला गया ।यह मैच निर्धारित 12-12 ओवर का खेला गया जिसमें कालिंजर टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया वहीं खोरा पहलेटीम जब बैटिंग करने उतरी तो बबलू के शानदार 43 रनों एवं हेमराज के 38 रनों के बदौलत खोरा टीम ने 12 ओवर में 128 रन बनाकर कालिंजर टीम के सामने 129 रनों का लक्ष्य दिया
जब कालिंजर टीम बैटिंग करने उतरी तो खोरा टीम की शानदार बोलिंग एवं फील्डिंग की बदौलत कालिंजर टीम मात्र 82 रन की बनाकर ऑल आउट हो गयी।
आज इस लीग मैच में मैन ऑफ द मैच खोरा टीम से हेमराज रहे।
आज श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन करवाने के लिए मुख्यातिथि के रूप में खोरा क्षेत्र के प्रतिष्टित व्यापारी आदरणीय धन्नू व्यापारी (अमरछी)जी उपस्थित रहे ।
एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में न सरवंशी टीम के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय जगन्नाथ जी उपस्थित रहे।
और इस मैच को देखने एवं दोनो टीमो के उत्साह वर्धन के लिके हजारो की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
आज इस मे लोधी राजेश कुमार लोध की शानदार क्रिकेट कॉमेंट्री ने चार चांद लगा दिया।

नोट:- जो भी पंचायत स्तरीय क्रिकेट टीम में श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेना चाहती हैं आयोजक मंडल वीरांगना अवंती बाई लोधी उसे संगठन सरवंशी (खोरा) से संपर्क कर सकती हैं।
आयोजक मंडल:- वीरांगना अवंती बाई लोधी यूथ संगठन सरवंशी (खोरा)अजयगढ़ पन्ना मध्यप्रदेश

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *