पन्ना : सीसी रोड का लोकार्पण
पन्ना जिले के अजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिद्धपुर के ग्राम छानिन में सीसी रोड का लोकार्पण पन्ना विधायक एवं पूर्व खनिज मंत्री माननीय बृजेंद्र प्रताप सिंह के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ उनके द्वारा ग्राम छानिन के बरम बाबा पर टीन सेट निर्माण एवं गांव में शांति धाम निर्माण का आश्वासन दिया जल्द दिया गया कार्य प्रगति पर लाया जाएगा तथा ग्राम पंचायत अंतर्गत सिद्ध बाबा की मढिया में दो सोलर ट्यूब लाइट देने के लिए कहा गया उनके द्वारा चौहमुखी विकाश कराते हुए कहा कि सबसे बड़ा पावर स्टेशन जयतुपुर एवं सब स्टेशन टिकुरिहा में दिया जो अस्पताल पन्ना में था वह सिविल अस्पताल अब अजयगढ़ में बनेगा और जो मेडिकल कॉलेज रीवा जबलपुर में था वह मेडिकल कॉलेज पन्ना में बनेगा वहीं नायब तहसील धरमपुर बनेगी जिससे क्षेत्र वासियों को सहूलियत मिलेगी उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा लाडली बहना के पैसों को बढ़ाने की बात पर क्रमशः पहले 1250 रुपए मिलते थे वहीं अब ₹1500 कर दिए गए हैं और भविष्य में इनको बढ़कर ₹3000 किया जाएगा इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रामायण प्रसाद लोधी, वार्ड 3 से जिला पंचायत सदस्य दिनेश भुर्जी, वरिष्ठ नेता हनुमंत प्रताप सिंह (राजऊ राजा), धर्मपुर मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह लोधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर लोधी, धर्मपुर मंडल महामंत्री मनोज राजा, मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, धर्मपुर मंडल मीडिया प्रभारी जयराज पटेल, पुखरा बुथ अध्यक्ष लाल बाबू लोध, सिद्धपुर बूथ अध्यक्ष अरविंद पटेल, सिद्धपुर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि परसराम पटेल, कल्याणपुर सरपंच मुखिया महाराज, जनपद C O शतीश नागवंशी, उपयंत्री संजीव जैन,सचिव राजू प्रजापति, रोजगार सचिव बसंत लाल पटेल,श्रीपाल उर्फ मुंशी पटेल, भूपत पटेल, रामअवतार पटेल, रामनरेश पटेल,राम नारायण लोध, रामाअवतार त्रिपाठी, हीरालाल लोध, अवधेश लोध, कुशाली लोध,सुरेश विश्वकर्मा, भोला विश्वकर्मा, जितेंद्र तोमर, बल्लू यादव, नत्थू अहिरवार, ओम प्रकाश लोध, वहीं धर्मपुर थाना से थाना प्रभारी पुलिस बल सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही

