News

पन्ना : यूथ सर्वेयरों ने मुख्यमंत्री के नाम पन्ना कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

पन्ना के सभी सर्वेयर जिला मुख्यालय पन्ना कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें उल्लेखित है नए सर्वेयर की भर्ती पर रोक लगाई जाए,हर सर्वेयर को पहचान के लिए आइडी कार्ड बनाने जाए, लोकेशन को 0 मीटर से हटाकर 50 मीटर किया जाए,नियमित मानदेय दिया जाए,सभी सर्वेयर लोगों की गिरदावली का भुगतान किया जाए, सर्वेयर द्वारा जो फॉर्मर आईडी बनाई गई है उसका भुगतान किया जाए,एवं कई मागों को लेकर काफी संख्या मे सर्वेयर ने ज्ञापन दिया जिसमें जयराज पटेल,राजकुमार,पैसूनी पाल, ज्ञान देवी,संजय तिवारी,अनीश तिवारी,ओमप्रकाश,रामबहोरी, लवकुश, प्रमोद,राजा,महेंद्र एवं सभी सर्वेयर उपस्थित रहे

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *