पावटा : भूतेश्वर में बंदरों को आटे की रोटिया व केले खिलाकर भोजन की व्यवस्था
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। तेज गर्मी व हीट वेव के दृष्टिगत प्रशासन अलर्ट हो रहा है और लोगों को एडवाइजरी जारी की जा रही है। पावटा उपखंड क्षेत्र में भी लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन परेशान है। सामाजिक कार्यकर्ता विकास यादव ने बताया की बरसात नहीं आने से पेड़ पौधे सुख चुके है पशु – पक्षियों के सामने भोजन पानी की बड़ी समस्या है। पहाड़ों में पत्थर भी बुरी तरह तप रहे है। इस तेज गर्मी में इंसान तो फिर भी घरों में बंद रहकर अपना जीवन यापन कर लेता है लेकिन पशु पक्षियों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में बुधवार को उपखंड क्षेत्र के खेलना स्थित ग्राम भूतेश्वर में बंदरों को आटे की रोटिया व केले खिलाकर उनकी भोजन व्यवस्था की गई।