google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

पावटा : बॉल जैसी वस्तु उठाते ही लड़के का हाथ फट गया, सुबह भाई के साथ टहल रहा था

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। रविवार को जमीन पर पड़ी एक बॉल जैसी वस्तु उठाते ही एक 17 वर्षिय युवक का हाथ फट गया। घटना के बाद लड़के को गंभीर हालत में विराटनगर सीएचसी में ले जाया गया। सीएचसी में डॉक्टर्स ने प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया। ग्राम पंचायत छितोली के बरहमपुर निवासी अशोक यादव ने पुलिस को बताया कि, उनका बेटा मनीष (17) अपने चचेरे भाई सतीश (12) साल के साथ रविवार सुबह में करीबन 07 बजे घर के आस आस-पास ही टहल रहा था।

जहां से 500 मीटर की दूरी पर गोल बॉल जैसी वस्तु मिली। मनीष यादव ने जैसे उसे उठाया तो विस्फोट हो गया। इससे मनीष की हथेली फट गई और उसकी अगुंलियां कटकर बिखर गई। आनन फानन में घायल को विराटनगर अस्पताल में पहुंचाया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा जाप्ते के साथ मौके पहुंचे और विस्फोटक वस्तु की तलाशी ली। बाबूलाल यादव ने बताया कि भतीजा मनीष सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है तथा पिता अशोक यादव गांव में ही एक परचून की छोटी सी दुकान चलाता है। मनीष के दो बहने है जिसकी एक माह पहले ही शादी हुई है। घर वालों की पूरी उम्मीद मनीष यादव से है की वो नौकरी लगकर घर परिवार की दशा सुधारेगा लेकिन इस घटना को लेकर परिजन काफी चिंतित है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *