पावटा : बसंत पंचमी को सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का निर्णय लिया
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। नगरपालिका पावटा प्रागपुरा में मैक्स संजीवनी अस्पताल स्थित श्रीराम मैरिज गार्डन में रविवार को सैनी समाज की आम बैठक का आयोजन जगदीश सैनी (खेमजी) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सैनी ने बताया की महात्मा फुले ब्रिगेड एवं ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज द्वारा दसवां सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी बंसत पचमी 14 फरवरी 2024 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
समिति सचिव रामनिवास सैनी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु वर वधू का रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ किया जा चुका है। इस अवसर आज बैठक के दौरान आठ जोड़ों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया। ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह पाथराण ने बताया कि सामूहिक विवाह आज के दौर की सबसे बड़ी जरूरत है। सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने तथा अन्य वर्गों को जागरूक करने की हम सबकी जिम्मेदारी भी बनती है। सामूहिक विवाह समाज में सामाजिक एकता व जागरुकता लाता है।
इस अवसर पर कैलाश चंद सैनी, मोहनलाल सैनी, रणजीत सैनी, हजारीलाल सैनी, ख्यालीराम सैनी, देवकरण सैनी, डॉ. ओम प्रकाश सैनी, शंभू दयाल सैनी, घनश्याम सैनी, चेतन सैनी, बबलु कुमावत, बाबूलाल सैनी, मुकेश यादव, लालचंद योगी, संदीप यादव, दिलीप सिंह गुर्जर, बलजीत यादव, योगेश सैनी आदि मौजूद रहे।