‘बदनाम कर दोगी’, पवन सिंह का जोरदार गाना
नई दिल्ली. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. उनकी गायकी के लोग मुरीद हैं. पवन सिंह का हर गाना सुपरहिट होता है और उसे करोड़ों में व्यूज मिलते हैं. इस बीच पवन सिंह का गाना ‘बदनाम कर दोगी’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के आकांक्षा शारदा और स्नेहा गरुड नजर आ रही हैं.
भोजपुरी गाने ‘बदनाम कर दोगी’ को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. श्याम देहाती और आजाद सिंह ने लिरिक्स लिखे हैं. म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. इस गाने मे रानी चटर्जी ने रैप भी किया है. पवन सिंह के गाने ‘बदनाम कर दोगी’ को 72.8 मिलियन यानी 7 करोड़ 28 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस भोजपुरी सॉन्ग को देखकर आप भी झूम उठेंगे.