पावटा : पे टू पे सोशियल फाउंडेशन की ओर से बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। कस्बा स्थित ग्राम चांदोली दूदावास में पे टू पे सोशियल फाउंडेशन की ओर से सायर मल वर्मा की दो बेटियों की शादी में दो छत पंखे व दो लेड़िज पर्स आर्थिक सहयोग के रुप में प्रदान किए गए। इसी प्रकार से ग्राम नवरंगपुरा में पतराम गुर्जर की चार बेटियों की शादी में कन्यादान स्वरुप 01-01 मिक्सी मशीन देकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। पावटा निवासी ग्रेट लीडर तेजपाल पहाडिवाल ने बताया कि यह संस्था भारत सरकार नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है। समाज के प्रत्येक तबके कि गरीब बालिकाओं व अनाथ बच्चियों की जानकारी मिलने पर पे टू पे सोशियल फाउंडेशन द्वारा उनकी हर सम्भव मदद की जाती है। इस मौके पर श्रीमती बीना देवी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार, विक्रम वर्मा, कृष्ण कुमार गुर्जर आदी उपस्थित रहे।