बीए छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस पर भड़के लोग
प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में बीए की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शनिवार को डिग्री कॉलेज से लौट रही छात्रा के साथ तीन युवकों ने उपाध्यायपुर पुलिया के पास एक घर में दुष्कर्म किया।
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह वहां से भागने में सफल रही। रास्ते में दो बाइक सवार युवकों ने उस पर फिर हमला करने की कोशिश की। छात्रा ने एक महिला से लिपटकर अपनी जान बचाई।
रविवार को सैकड़ों ग्रामीण और पीड़िता के परिजन कोतवाली पहुंचे। उन्होंने 12 घंटे तक न तो आरोपियों की गिरफ्तारी और न ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने पर विरोध जताया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। जांच में पता चला कि छात्रा की सहेली और एक आरोपी के बीच पहले से बातचीत थी। सहेली के कहने पर छात्रा रुपये लेने आरोपी के घर गई थी। वहां आरोपी ने अपने दो दोस्तों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने एक आरोपी के पिता को हिरासत में लिया है। एक नामजद सहित तीन के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है। कोतवाल अभिषेक सिंह सिरोही, सीओ पट्टी मनोज रघुवंशी, एसओ कंधई और एसओ आसपुर देवसरा फोर्स के साथ आरोपियों की तलाश में दबिश दे रहे हैं।