इस तारीख पर जन्मे लोग होते हैं लकी, पूरे साल बरसती है शनिदेव की कृपा…
मानव जीवन में अंक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का विशेष योगदान होता है. अंक शास्त्र के अनुसार अंकों के माध्यम से ही किसी भी व्यक्ति के भविष्य स्वभाव अथवा व्यवहार के बारे में काफी हद तक जाना जाता है. अंकों के द्वारा ही मूल्यांकन और भाग्यांक बनाया जाता है. आपको बताते चले एक से लेकर 9 मूलांक होते हैं, जिसमें जन्मतिथि के आधार पर निर्णय लिया जाता है.
हर एक मूल्यांकन का अलग-अलग ग्रह स्वामी भी होते हैं. उसी के आधार पर वह फल भी देते हैं. ऐसे में 8 मूल्यांकन वाले जातक के ऊपर शनिदेव की विशेष कृपा भी रहती है. यह लोग अपने भाग्य से ज्यादा कर्मों पर विश्वास रखते हैं. ऐसी स्थिति में शनि देव की कृपा से धन संपदा समाज में मान सम्मान की वृद्धि भी होती है. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर आठ मूल्यांकन वाले जातक पर शनि देव की कैसी नजर रहती है.
किस पर मेहरबान होते हैं शनिदेव?
अयोध्या के जिन जातक का जन्म 26, 17, 8 आदि तिथियां में हुआ होता है तो इसका कुल मिलाकर 8 ही बनता है. ऐसे में इस तारीख को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 8 होता है 8 मूल्यांकन वाले हमेशा सफल होने की चाहत भी रखते हैं. इसी वजह से हर चीज को यह बहुत ही व्यवस्थित तरीके से करना पसंद भी करते हैं .
8 मूल्यांकन वाले जातक अपनी मेहनत के बल पर खूब पैसा कमाते हैं. इसके साथ ही यह बचत करने में कामयाब भी होते हैं. इन्हें इस बात की अच्छी से इल्म होती है कि कब कहां और कितना धन खर्च करना सही होता है. किसी के कारण इनका अच्छा खासा बैंक बैलेंस भी होता है.