सूर्य के प्रकोप से बचने के लिये लोग घरों में दुबके
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के तीसरे रोज भी दिन भर हिट वेब व तेज गर्मी से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा। सूर्य के प्रकोप से बचने के लिये लोग घरों में ही दुबके रहे। इस दौरान बाजारों की सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं जिला कलेक्टर के निर्देश पर बिजली, पानी और चिकित्सा को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है।
पावटा एसडीएम कपिल कुमार उपाध्याय व तहसीलदार प्रवीण सैनी ने भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जाकर अस्पताल में गर्मी व मौसमी बिमारियों को लेकर चिकित्सा व्यवस्था, सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था, वन क्षेत्र एवं सार्वजनिक स्थानों पर पशु पक्षियों के चारा पानी व बिजली व्यवस्था जांच की। प्रशासन द्वारा आमजन से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी से बचाव को लेकर जारी किये दिशा निर्देशो का पालन करने की अपील की है।