घर में शव से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
धनबाद (दीपक कुमार), बुधवार की सुबह घर से बदबू आने पर स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन शुरू की. पुलिस पदाधिकारी ने बताया घर से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. ऐसा प्रतीत होता है कि एक से दो दिन पूर्व ही वृद्धा की मौत हो चुकी थी. उन्होंने प्रथम दृष्टया में सम्भवतः इसे सामान्य मृत्यु बताया है. उन्होंने कहा वृद्धा के घरवालों को सूचना दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक वृद्धा उर्मिला देवी का आवास भूली ई ब्लॉक में हैं. वह यहां अकेले ही रहती थी. वृद्धा के दो पुत्र शंकर सिंह औऱ रंजीत सिंह में शंकर सिंह पटना में रहकर नौकरी करते हैं.वृद्धा की चार बेटी भी है सभी अपने ससुराल में हैं।