यूपी वालों हो जाएं सावधान! पड़ने वाली है भयंकर ठंड
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में मौसम का बदलता मिजाज अब गलन का अहसास कराने लगा है. सुबह सवेरे और शाम होने के साथ लोगों को घर से बाहर शॉल-स्वेटर का सहारा लेना पड़ रहा है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यूपी समेत तमाम मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. इटावा, बरेली, कानपुर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान भी अब 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ पहुंचा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसमें थोड़ी और गिरावट होगी. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक,14 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के दोनों ही संभाग में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा नजर आ सकता है. आने वाले 3 दिनों तक फिलहाल ऐसी ही स्तिथि बनी रहेगी.हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल घने कोहरे और शीतलहर को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की है.
पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, इटावा, कन्नौज, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, जालौन, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, महराजगंज, बहराइच, रामपुर, बरेली और गाजीपुर में सुबह के समय हल्का कोहरा नजर आ सकता है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ यहां धूप खिली रहेगी, लेकिन शाम होने के साथ फिर सर्द का अहसास होगा. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया यूपी में धीरे-धीरे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है. बता दें फिलहाल यूपी के दोनों ही संभाग में पछुआ हवाओं के कारण दिन और रात में ठंड का अहसास हो रहा है.

