मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर युवक मंगल दल के लोगों ने किया बैठक, मतदान का लिया संकल्प
सेवापुरी। ( मुनताज अली), क्षेत्रीय युवक मंगल दल आराजी लाईन द्वारा शुक्रवार दोपहर बाद ब्लाक मुख्यालय पर लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान पर बैठक किया गया।इस मौके पर विकास खंड के अलग-अलग गांव से युवक मंगल दल अध्यक्ष एव सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में एक-एक कर सभी लोग ने मतदाता जागरूकता अभियान पर अपनी बाते रखी बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय युवक मंगल दल आराजी लाईन अध्यक्ष रामसिंह वर्मा ने किया। वही इन्होंने कहा कि युवक मंगल दल द्वारा हर गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा इस लोक तंत्र के त्योहार में मतदाताओं को जागरूक कर प्रदेश में आराजी लाईन ब्लाक को प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास किया जाएगा और हम लोगो का प्रयास होना चाहिए कि गांव का अंतिम ब्यक्ति मतदान से वंचित न रह पाये।वही ज्वाइन बीडीओ सुरेन्द्र कुमार यादव ने क्षेत्रीय युवक मंगल दल को संगठित, सक्रिय एवं साकारात्मक सोच रखने का संदेश दिया और कहा कि हमारा युवा जाति धर्म भाषा से ऊपर उठकर मतदाताओं को जागरूक करें ।इस मौके पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय युवक मंगल दल के मंत्री महेश प्रसाद, उपाध्याय अशोक कुमार, गोविंद कुमार, जयप्रकाश,अनुज कुमार प्रदीप कुमार पटेल, तारकेश्वर सिंह, अवधेश कुमार भारद्वाज,,करन पटेल, सुजीत,नवनीत कुमार, सुरेश कुमार पटेल, संदीप कुमार भारद्वाज , प्रवेश कुमार मौर्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डां नन्द किशोर राजभर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित युवाओं को मतदाता शपथ भी दिलायी गयी।