हजारीबाग में चल रहें अतिक्रमण का लोगों ने किया विरोध, बोले पहले सड़क दो, पानी दो, बिजली दो
हजारीबाग। (दीपक कुमार) चल रहें अतिक्रमण का लोगों ने विरोध करते हुए शहर की दुर्दशा पर हाल व्यक्त करते हुए मंत्री को पत्र लिखकर क्षेंत्र में विकास कराने की गुहार लगाई है।
हजारीबाग शहर की वर्तमान दयनीय स्थिति की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। शहर में जल जमाव, गंदगी, ट्रैफिक अव्यवस्था और जाम नालियों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। वहीं नगर निगम और जिला प्रशासन का सारा ध्यान सिर्फ फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले गरीबों पर बुलडोज़र चलाने पर केंद्रित है।
गरीब जिन ठेले-गुमटियों पर मेहनत करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, उन पर अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि शहर के मुख्य मार्गों – पंच मंदिर चौक, झंडा चौक, पगोड़ा चौक, आनंद कॉलेज चौक, गुरु गोविंद सिंह रोड आदि पर वर्षों से बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को अनदेखा किया जा रहा है।
यह कार्रवाई न सिर्फ पक्षपातपूर्ण है बल्कि संविधान में दिए गए समानता के अधिकार (अनुच्छेद 14) का भी उल्लंघन है।
हमारी माँग है:
- शहर के सभी क्षेत्रों में निष्पक्ष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए।
- जल निकासी, सफाई, ट्रैफिक आदि पर प्राथमिकता से कार्य किया जाए।
- गरीबों को वैकल्पिक व्यवस्था दिए बिना जबरन हटाना बंद किया जाए