बम धमाके से दहला पाकिस्तान का पेशावर
Pakistan Peshawar Blast: पाकिस्तान के पेशावर शहर में गुरुवार को जबरदस्त धमाका हुआ. इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई और 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी पेशावर कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर मियां सईद के दफ्तर से मिली. मियां सईद ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि विस्फोटक एक पुलिस मोबाइल वैन के रूट पर लगाया गया था. यानी पुलिसकर्मियों को सीधे तौर पर निशाना बनाया गया. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. धमाके के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया. बम डिस्पोजल स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीमें सबूत जुटा रही हैं.
क्वेटा भी दहला था
यह धमाका ऐसे समय हुआ है जब मंगलवार को बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में भी बड़ा विस्फोट हुआ था. 30 सितंबर को फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) मुख्यालय के पास हुए धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत और 32 लोग घायल हो गए थे. बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मोहम्मद काकर ने मृतकों की पुष्टि की थी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर भगदड़ मच गई और आसपास के मकानों के शीशे तक टूट गए. क्वेटा पुलिस के मुताबिक, विस्फोट उस वक्त हुआ जब एक वाहन मॉडल टाउन से हाली रोड की ओर मुड़ा.
4 आतंकियों को मारा
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगटी ने इस हमले को ‘आतंकी हमला’ बताया और कहा कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया. बुगटी ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘कायराना हमलों से देश की हिम्मत नहीं टूटेगी. जनता और सुरक्षा बलों की कुर्बानियां बेकार नहीं जाएंगी. हम बलूचिस्तान को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
पाकिस्तान के लगातार आतंकवाद से जूझने के दौरान 2025 की तीसरी तिमाही में हिंसा में कुल 46 प्रतिशत वृद्धि हुई, जिसमें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र रहा. मीडिया में बृहस्पतिवार को आई खबर में यह जानकारी दी गई। ‘द न्यूज’ ने ‘सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज’ (सीआरएसएस) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से खबर दी है कि पाकिस्तान में आतंकी हमलों और आतंकवाद रोधी अभियानों समेत हिंसा की 329 घटनाओं में कम से कम 901 लोगों की जान गई है और 599 लोग घायल हुए हैं जिनमें सुरक्षा कर्मी, आम नागरिक और आतंकवादी शामिल हैं. यह रिपोर्ट ऐसे वक्त आई है जब क्वेटा के फ्रंटियर कोर (एफसी) मुख्यालय के पास मंगलवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए. एक दिन पहले, सुरक्षा बलों ने दो खुफिया सूचनाओं पर आधारित अभियानों (आईबीओ) में 13 आतंकवादियों को मार गिराया था.