प्रागपुरा में धूमधाम व हर्षोउल्लास से मनाया फागोत्सव
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा कस्बा के रामलीला मैदान स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में सोमवार को स्थानीय श्रद्धालुओं व गायक कलाकारों द्वारा फागोत्सव पर्व धूमधाम व हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान की संजीव झांकी सजाने के साथ फागोत्सव मनाते हुए भजन संध्या का आयोजन हुआ। पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल ने बताया कि भगवान की प्रतिमा व मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों सहित आकर्षक लाईटिंग के साथ सजाया गया और श्याम भक्तो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली।
गोयल ने कहा होली का त्योहार रंगों और आपसी सौहार्द का प्रतीक है जहां होली के दिन आपसी मनमुटाव भुलाकर लोग एक दूसरे को रंग लगाते है। अंत में विश्व कल्याण व आमजन में सुख शांति की मंगलकामना के साथ महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान बाह्मण समाज के अध्यक्ष अंजनी कुमार शर्मा, परशुराम युवा समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, एडवोकेट लोकेश शर्मा, राहुल शर्मा, गायक कलाकार मनीष सैनी, सुरेश शर्मा, बाल कलाकार शिवम शर्मा, आर्गन वादक नवीन शर्मा, आक्टोपैड वादक पवन सैनी, ढोलक वादक दिनेश कुमार समेत पीयूष साउंड से वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।