पिकअप वैन ने मारी भाई-बहन को जोरदार टक्कर युवती की मौत
हजारीबाग, निशु कटकमदाग प्रखंड के अडरा गाँव की निवासी थी। वह अपने भाई के साथ सफ़र कर रही थी। उसी दौरान एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी जिसमें युवती की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। भाई का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
निशु कुमारी का ननिहाल ग्राम बांका में था। यह खबर सुनकर पूरा अडरा और बांका गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है। निशु स्नातक में पढ़ाई कर रही थी।