बुलंदशहर जिले में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक
बुलंदशहर जिले में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, जिसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूर तक धुंध की चादर छाई रही। वायु प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की शिकायत हो रही है। यह इस मौसम में पहली बार हुआ है जब इतनी ठंड महसूस की गई है।
सोमवार से जिले में अचानक कड़ाके की सर्दी शुरू हुई है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ी है। कुछ स्थानों पर पाला भी पड़ा है, जिससे सुबह के समय दृश्यता कम रही। अलसुबह से ही हाईवे पर दूर तक धुंध की चादर छाई रही, जिससे वाहन चालकों को लाइटें जलाकर चलना पड़ा। जिले का पारा 20 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। खुर्जा नगर क्षेत्र में भी सुबह के समय गिने-चुने लोग ही बाहर निकलते दिखे।
पराली जलाने और वायु प्रदूषण के चलते सुबह के वक्त लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके कारण लोग घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं। क्षेत्र में कई स्थानों पर अभी भी धान की पराली जलाई जा रही है, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

