व्यापारी सुरक्षा फोरम के पीयूष अगवाल और रवि अगवाल बनें अध्यक्ष
खुर्जा। व्यापारी सुरक्षा फोरम ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पीयूष अग्रवाल को लक्ष्मण गंज (कबाड़ी बाजार) का अध्यक्ष, रवि अग्रवाल तेलिया घाट, सिटी स्टेशन के अध्यक्ष बनें। कार्यक्रम का संचालन अविनाश तायल ने किया अध्यक्षा पंड़ित सोहनलाल ने की। शोभित अग्रवाल टेंट वाले भी संस्था से जुड़े।
इस दौरान बैठक में काफी सख्या में नगर के व्यापारी और उघोगपति आदि मौजूद रहे।