मेडिकल कॉलेज के मेस पर जाकर गिरा प्लेन, कई मेडिकल छात्रों की मौत की आशंका
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद दिल दहला देने वाली खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा कि एयर इंडिया का यह ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद आग का गोला बन गया और फिर बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मेस पर जा गिरा. इस हादसे में कई एमबीबीएस छात्रों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि हादसा दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर हुआ, जब तमाम मेडिकल स्टूडेंट्स मेस में लंच कर रहे थे. हालांकि, अभी तक एक भी स्टूडेंट के मौत की पुष्टि नहीं की गई है.
सूत्रों के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि मेस की छत पूरी तरह ढह गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कई छात्रों की मौत की आशंका है और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. राहत और बचाव का काम जोर-शोर से जारी है. एयर इंडिया का ये ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के सिर्फ 5 मिनट बाद ही तकनीकी खराबी का शिकार हो गया. नियंत्रण बिगड़ने के बाद यह सीधा कॉलेज के UG हॉस्टल की मेस पर गिर गया. इस वक्त मेस में दर्जनों स्टूडेंट्स खाना खा रहे थे. हादसे की टाइमिंग बेहद डरावनी रही, क्योंकि ये सीधा लंच टाइम के दौरान हुआ.
धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. कॉलेज और हॉस्पिटल के स्टाफ, पास के लोग और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. मेस के बाहर छात्रों के चप्पल, किताबें और टूटी प्लेटें हादसे की गंभीरता बयान कर रही थीं. बीजे मेडिकल कॉलेज गुजरात का सबसे बड़ा सरकारी मेडिकल कॉलेज है. यहां MBBS के सैकड़ों छात्र रहते हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त UG हॉस्टल की मेस में 70 से ज्यादा छात्र मौजूद थे.
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ( FAIMA ) के अनुसार, अब तक की जानकारी के मुताबिक-इस हादसे में कई छात्र घायल हुए हैं और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अब तक किसी भी छात्र की मौत या लापता होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. यह हादसा मेडिकल कम्युनिटी के लिए बेहद चौंकाने वाल