Hindi News LIVE

पीएम मोदी ने 51000 से ज्‍यादा युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, रेलवे में सबसे ज्‍यादा

PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 12 जुलाई 2025 को एक साथ देश के हजारों परिवार की झोली खुशियों से भर दिया है. उन्‍होंने 51 हजार से ज्‍यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. सबसे ज्‍यादा रेल विभाग में युवाओं को पक्‍की नौकरी मिली है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं – एक डेमोग्राफी और दूसरी डेमोक्रेसी. यानी सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे बड़ा लोकतंत्र. उन्‍होंने आगे कहा कि देश में स्टार्टअप्स, इनोवेशन और रिसर्च का जो इकोसिस्टम बन रहा है, वो देश के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज 51 हज़ार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में परमानेंट जॉब मिल चुकी है. अब ये नौजवान राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं. एक डेमोग्राफी, दूसरी डेमोक्रेसी. यानी सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे बड़ा लोकतंत्र. स्टार्टअप्स, इनोवेशन और रिसर्च का जो इकोसिस्टम आज देश में बन रहा है वो देश के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राइवेट सेक्‍टर में रोजगार को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्‍होंने कहा, ‘भारत सरकार का जोर प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर भी है. हाल ही में सरकार ने एक नई स्कीम को मंज़ूरी दी है – Employment Linked Incentive Scheme. आज भारत की एक बहुत बड़ी ताकत हमारा मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर है. मैन्युफेक्चरिंग में बहुत बड़ी संख्या में नई जॉब्स बन रही हैं. मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर को गति देने के लिए इस वर्ष के बजट में मिशन मैन्युफेक्चरिंग की घोषणा की गई है. केंद्र सरकार में युवाओं को पक्की नौकरी देने का हमारा अभियान लगातार जारी है. हमारी पहचान भी है बिना पर्ची बिना खर्ची. आज 51000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में पक्की नौकरी मिल चुकी है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘आप सभी के विभाग अलग-अलग हैं, लेकिन ध्येय एक है. हमारा एक ही ध्येय है, चाहे विभाग कोई भी हो, काम कोई भी हो, पद कोई भी हो लेकिन एक ही ध्येय है जो कि राष्ट्र सेवा है. सूत्र एक – नागरिक प्रथम. आपको देश के लोगों की सेवा करने का बहुत बड़ा मंच मिला है. आप सभी को बधाई देता हूं.’ उन्‍होंने आगे कहा कि युवाओं का सामर्थ्य हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी और और सबसे बड़ी गारंटी है. हमारी सरकार इसी पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में दिन-रात जुटी है. पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सबको पता है कि 2 दिन पहले ही मैं 5 देशों की यात्रा से लौटा हूं. हर देश में भारत की युवाशक्ति की गूंज सुनाई दी. इस दौरान जितने भी समझौते हुए हैं, उनसे देश और विदेश दोनों जगह भारत के नौजवानों को फायदा होना ही है.’

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *