Business

PM मोदी ने लॉन्च किया बीमा सखी योजना, महिलाओं को मिलेंगे ₹7000 महीने, कैसे करें अप्लाई

Share News

LIC Bima Sakhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (9 दिसंबर) को हरियाणा के पानीपत से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना को लॉन्च कर दिया. इस योजना का मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. इस स्कीम को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार कदम उठा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रतीकात्मक तौर पर कुछ बीमा सखियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे.

बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को एलआईसी एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान हर महीने 5 से 7 हजार रुपये भी दिए जाएंगे. इसके अलावा कमीशन भी दी जाएगी.

कौन कर सकता है अप्लाई
बीमा सखी योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है. इसमें अप्लाई करने के लिए कम से कम 10वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसमें 18 से 70 साल के बीच की महिलाएं ही अप्लाई कर पाएंगी.

बयान में आगे कहा गया कि इस योजना के तहत फाइनेंशियल लिटरेसी और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को पहले 3 सालों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग और वजीफा दिया जाएगा.

ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं और ग्रेजुएट बीमा सखियों को एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी अवसर मिलेगा.

इस योजना की शुरुआत में महिलाओं को हर महीने 7,000 रुपये दिए जाएंगे. तो वहीं दूसरे साल में यह राशि 6,000 रुपये कर दी जाएगी और तीसरे साल में 5.000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इस तरह महिलाएं पहले साल 84 हजार रुपये, दूसरे साल 72 हजार रुपये और तीसरे साल 60 हजार रुपये कमा सकती हैं. इसके अलावा बीमा सखी को अलग से कमीशन भी दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *